रानी मुखर्जी ने सब्यासाची की 25वीं वर्षगांठ समारोह में बिखेरा जलवा, ब्लैक प्राडा ड्रेस में दिखीं ग्रेसफुल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सब्यासाची मुखर्जी की 25वीं वर्षगांठ के खास समारोह में अपने शानदार अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर रानी ने ब्लैक प्राडा ड्रेस पहनकर अपनी स्टाइल और एलीगेंस का परचम लहराया।

सब्यासाची और रानी का खास नाता
रानी मुखर्जी और सब्यासाची का रिश्ता बेहद खास और पुराना है। रानी अक्सर अपने महत्वपूर्ण मौकों पर सब्यासाची के डिज़ाइन किए गए परिधान पहनना पसंद करती हैं, जिसमें उनकी शादी का खास दिन भी शामिल है। यह जुड़ाव न केवल रानी की फैशन चॉइसेस को बयां करता है, बल्कि उनके और सब्यासाची के बीच के गहरे रिश्ते को भी दर्शाता है।

ब्लैक ड्रेस में दिखा एलीगेंस
रानी ने इस समारोह में स्लीक ब्लैक प्राडा ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल और आकर्षक लग रही थीं। उनकी यह ड्रेस उनके स्टाइल और क्लास का एक और उदाहरण थी। रानी का फैशन सेंस हमेशा चर्चा का विषय रहा है, और इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को प्रभावित किया।

बॉलीवुड आइकॉन और फैशन क्वीन
रानी मुखर्जी न केवल अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी फैशन चॉइसेस भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी अलमारी में सब्यासाची के डिज़ाइन किए हुए परिधानों का एक बड़ा कलेक्शन है। उनकी खासियत उनके आत्मविश्वास और अनोखी शख्सियत में है, जिसकी बदौलत वह हर लुक को बेहद सहजता से कैरी करती हैं।

सब्यासाची की 25वीं वर्षगांठ पर रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्रेसफुल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

यह भी पढ़ें- 67 वर्ष की हुईं कविता कृष्णमूर्ति, घर में मिली संगीत की प्रारंभिक शिक्षा...'ए वतन तेरे लिए' को दी अपनी आवाज

संबंधित समाचार