Gonda accident : ट्रैक्टर से भिड़ी आर्टिगा, दंपति समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर बाजार के खरहनिया मोड़ के समीप रविवार को अर्टिगा कार ट्रैक्टर में भिडंत हो गयी। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बल्लीपुर प्रधान के सूचना पर 112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को मनकापुर सीएचसी भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बलरामपुर जिले के गांधी नगर उतरौला निवासी चमन चन्द गुप्ता (36) पत्नी रोशनी गुप्ता, पिता अमरचन्द तथा दो वर्ष के बेटे के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। स्नान के बाद वह परिवार समेत घर लौट रहे थे। बल्लीपुर बाजार के समीप सामने से रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने से कार की भिडंत हो गयी। हादसे में कार चालक चमन चन्द गुप्ता समेत सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हिमांशु हत्याकांड : सख्ती बरतने पर टूटी 'पायल', कबूला जुर्म कहा- मैनें ही कराई है पति की हत्या... जाने वजह

संबंधित समाचार