Bareilly: रिजर्व पुलिस लाइन में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
बरेली, अमृत विचार। 26 जनवरी को बरेली में रिजर्व पुलिस लाइन में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड की सलामी ली। इस परेड में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, एसओजी पुलिस टीम, फायर बिग्रेड पुलिस, रेडियो शाखा, कैमोफ्लाइज टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्कॉड, यूपी 112 और पुलिस पेंशनर्स जैसी टीमों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार बरेली के व्यापारी, डॉक्टर और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी आमंत्रित किया गया।

पुलिस कर्मियों और अन्य को सम्मानित किया गया
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 182 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, और कई पुलिस अफसरों के नाम शामिल हैं। साथ ही, समारोह के आयोजन के लिए एसएसपी अनुराग आर्य समेत पूरी पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परेड टोली कमांडरों को सम्मान
परेड कमांडरों को भी मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सम्मानित कमांडरों में प्रथम परेड कमांडर एसपी देवेन्द्र कुमार, द्वितीय परेड कमांडर सीओ फरीदपुर आशुतोष, परेड टोली कमांडर के रूप में हिरेन्द्र चौधरी, रूचि सोलंकी, देवेन्द्र सारस्वत, विजल वीर सिंह, साहिल, मोहित मावी, अंकित चौहान, चंचल चौधरी और चिन्तामणी पांडे शामिल थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों का प्रदर्शन
पुलिस लाइन के परेड मैदान में स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं को जीवित किया। इस प्रस्तुति में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरुस्कार भी दिए गए।
पुरुस्कार की घोषणाएं
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी धनराशि की घोषणाएं की हैं:
- मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए लाइब्रेरी निर्माण हेतु 1 लाख रुपये और परेड में शामिल पुलिस कर्मियों के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।
- सांसद छत्रपाल गंगवार ने लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की।
- केंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पुलिस लाइन में लाइट्स के लिए 12 लाख रुपये और लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
- बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा ने बिथरी थाने की बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
- मेयर उमेश गौतम ने लाइब्रेरी में कम्प्यूटर और अन्य संसाधन के लिए 15 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ
कार्यक्रम के अंत में मंत्री धर्मपाल सिंह ने एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और एसएसपी अनुराग आर्य की उपस्थिति में उपस्थित सभी लोगों को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें- UCC in Uttarakhand: यूसीसी को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई चिंता, 'शरीयत का उल्लंघन नहीं सहेंगे'
