बलरामपुर: वृद्ध महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सौतन घायल, खेत की रखवाली करने गया था पति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा शंकरनगर गांव में रविवार रात घटी घटना में 65 वर्षीया शम्सुन्निशा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनकी सौतन शबनम भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय शबनम के पति जमील खेत की रखवाली करने गए थे।

रात करीब 10 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में घुस आया और धारदार हथियार से शम्सुन्निशा और शबनम पर हमला कर दिया। हमला में शम्सुन्निशा की मौके पर ही मौत हो गई। शबनम गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान होहल्ला मचने पर पड़ोसी मदद को दौड़े, तो हमलावर फरार हो गया। 

घटना की जानकारी होते ही जमील खेत से अपने घर की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में शबनम को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सीने में छह टांके लगे हैं। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस व परिजन शबनम के बयान देने की हालत में आने का इंतजार कर रही है।

नगर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। चार-पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ेः Kaushambi Police: अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने पर कौशांबी पुलिस को मिला ISO Certificate, जानिए क्या बोले एसपी

 

संबंधित समाचार