अयोध्या: प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में घमासान, 414 अध्यापक करेंगे मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर होगा मतदान, दो पक्षों के बीच मुकाबला

अयोध्या, अमृत विचार। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सोहावल का चुनाव कार्यक्रम मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सालेपुर नीमैचा विकासखंड सोहावल में होगा। इस चुनाव में दो पक्षों के आमने सामने आने से चुनाव में घमासान की स्थिति बनी हुई है। चुनाव पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष रामनुज तिवारी, निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज और रवींद्र वर्मा मंत्री विकासखंड हैरिंग्टनगंज रहेगें।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन मंगलवार प्रातः 9 बजे से 9:30 तक जबकि चुनाव 28 जनवरी को ही 11 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संपादित किया जाएगा। जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें मतदान कक्ष में किसी भी प्रत्याशी समर्थक अथवा मतदाता द्वारा फोटोग्राफी वर्जित की गई है।

उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। यही नहीं चुनाव कर्मी व मतदाता के अलावा बिना निर्वाचन पर्यवेक्षक के पूर्व अनुमति किसी भी सदस्य का प्रवेश वर्जित होगा। मतदाताओं की सूची भी बाहर चस्पा की जा रही है। जिससे शिक्षक सुविधाजनक तरीके से अपने नाम को ढूंढ कर मतदान कर सके मतदान के तुरंत बाद मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-वीरता पदक से सम्मानित हुआ एसटीएफ में तैनात सोहावल का लाल, अयोध्या का बढ़ाया मान

जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव में दो पैनल आमने-सामने हैं। एक पैनल में वर्तमान पदाधिकारी शैलेंद्र वर्मा अध्यक्ष पद व समीर सिंह मंत्री पद प्रत्याशी। कोषाध्यक्ष पद पर जमाल अहमद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे पैनल में अध्यक्ष पद प्रत्याशी शिव बालक रावत, मंत्री पद पर संजीत कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर शशि कांत तिवारी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव को लेकर दोनों धड़ों में जमकर खींचतान चल रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़, महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, जताई जा रही यह आशंका

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज