Raebareli AIIMS: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया एम्स के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परिजनों ने कार्डियो विभाग के चिकित्सक के खिलाफ दी तहरीर

 रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज के कार्डियो विभाग के डाक्टर की मनमानी के चलते एक महिला मरीज की मौत हो गई। अपने विवादित स्वभाव व कार्यशैली से चर्चा में रहने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है।

रविवार को एम्स मे संचालित कार्डियो विभाग के चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि मां श्यामा देवी को जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद एम्स लाया गया, जहां पर तैनात चिकित्सक ने करीब दो सप्ताह 90 प्रतिशत ब्लाकेज बताते हुए मां को आईसीयू मे भर्ती रखा। बात करने पर टाल मटोल करते रहे। उसके बाद केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया।

केजीएमयू में एडमिशन न मिलने पर पीड़ित भटकते हुए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मां को भर्ती कराया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि वहां पर मौजूद डाक्टर ने कहा कि समय पर आपरेशन हो जाता तो शायद जान बच जाती।

जिससे आहत पीड़त ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि सुरेश कुमार पुत्र सूर्य नारायण निवासी बस्तेपुर ने डॉ. अंकित गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार