कासगंज: सीसी निर्माण में मानकों की अनदेखी, लोगों ने जताया विरोध

अमांपुर, अमृत विचार: कस्बे के गुड़मड़ी में कराए गए सड़क सीसी निर्माण में मानक की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी से निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।
अमांपुर कस्बे के गुड़मड़ी में नगर पंचायत के द्वारा सीसी का निर्माण कराया जा रहा है। गुणवत्ता अच्छी नहीं होने की वजह से सीसी रोड अभी से उखड़ने लगी हैं। सड़क निर्माण के कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत लोगों द्वारा मिल रही है। सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सीसी निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक से कम सामग्री लगाई जा रही हैं।
सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे लोगों में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। मांग करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, मनोज यादव, नगर अध्यक्ष केशवदेव गुप्ता, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज गुप्ता, किताब सिंह, अशोक गुप्ता, रमन गुप्ता, राजीव कुमार, गौरव कुमार, राहुल आदि हैं।
अमांपुर कस्बे के गुड़मड़ी मार्ग पर सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। जो मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा हैं। सड़क पड़ते ही खराब होने लगी है- रमन गुप्ता, गुडमड़ी अमांपुर।
अमांपुर कस्बे के गुड़मड़ी में नगर पंचायत के द्वारा सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। गुणवत्ता अच्छी नहीं होने से अभी से सीसी उखड़ने लगी है। निमार्ण में अनियमितता बरती जा रही है- किताब सिंह, यादव, अमांपुर।
यह भी पढ़ें- कासगंज: किसानों ने किया मथुरा बरेली हाइवे जाम, सदर विधायक पर अवैध कब्जा करने का आरोप