कानपुर में तेज रफ्तार हाइड्रर ने महिला को कुचला...मौत: रातभर परिजन तलाशते रहे, हादसे के बाद चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला
कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र में फैक्ट्री से पैसे न मिलने पर घर लौट रही महिला को तेज रफ्तार हाइड्रा ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में ले लिया। परिजन रात भर महिला को तलाशते रहे। इसके बाद थाने पहुंचने पर हादसे की जानकारी हुई।
नारायणपुरवा लाजपत नगर निवासी 50 वर्षीय सुमित्रा दूसरे के घरों में खाना बनाने का काम करती थी। पति रामनाथ मजदूरी करता है, वहीं चार बेटे आशीष, ओम, मोनू, अनमोल व दो बेटी रिंकी व चांदनी हैं। पति के अनुसार विजय नगर स्थित एक फैक्ट्री मालिक के यहां सुमित्रा का कुछ पैसा बकाया था।
वहीं वह लेने के लिए शनिवार को गई थी। घर से निकलते वक्त उसने कहा था कि बस पैसे लेकर आ रही है। पता चला की फैक्ट्री मालिक ने रविवार को पैसे देने की बात कह दी। पैसे न मिलने से सुमित्रा अपनी सोच में घर वापस चली आ रही थी। शनिवार देर शाम फजलगंज चार खंभा चौराहे के पास तेज रफ्तार हाइड्रा ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख राहगीर दौड़े तो पकड़े जाने के डर से चालक भाग निकला।
बेटे आशीष ने बताया कि जब मां घर नहीं पहुंची तो रात भर उनकी तलाश की। लेकिन कहीं नहीं पता चला। इसके बाद रविवार सुबह जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने फोटो दिखाई। जिस पर कपड़ों के आधार से पहचान की। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चालक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।
