Kanpur: गैर समुदाय के युवक ने युवती का किया अपहरण, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का चौकी में हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। जूही थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती को इलाके का ही गैर समुदाय युवक सलमान बातों में फंसाकर अपने साथ ले गया। परिजनों के अनुसार 14 फरवरी को युवती की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले 25 हजार रुपये लेकर अपने साथ ले गया।
युवती की मां ने सलमान के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परमपुरवा चौकी में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर वह लोग शांत हो गए।
युवती की मां के अनुसार बेटी का विवाह फरवरी में होना है। कहा कि 25 जनवरी देर रात करीब दो बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी उनकी 19 साल की बेटी को इलाके का सलमान बहला फुसलाकर साथ ले गया। उनकी लड़की हाईस्कूल पास है, जबकि युवक के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है।
उसकी मां भी उसे छोड़कर कहीं चली गई है। वह अपनी फूफी के घर रहता और झाड़ू बनाकर गुजारा करता था। वह पिछले कई साल से बेटी को परेशान करता था। गैर धर्म के युवक द्वारा युवती को साथ ले जाने की सूचना से गुस्साए बजरंगदल के कार्यकर्ता दोपहर में परमपुरवा चौकी में हंगामा किया।
इस संबंध में जूही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक और युवती की तलाश में रविवार को दस से ज्यादा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है। लेकिन अभी तक दोनों नहीं मिले हैं। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
