कानपुर में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़...पैर में लगी गोली, गिरफ्तार: तीन साथी जा चुके जेल, गैंग बनाकर शातिर करते थे लूटपाट

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शातिर लुटेरे ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में शातिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की बात कबूली। मामले में पुलिस शातिर लुटेरे के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सजेती थाने की पुलिस सोमवार देर रात ग्राम बाबन के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस के रोकने पर वह भागने लगा। घेराबंदी करने पर उसने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी। पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम सजेती के हीरामऊ गांव निवासी अर्पित प्रजापति बताया। शातिर लुटेरे के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
अर्पित और उसके गैंग ने 13 दिसंबर 2024 को फतेहपुर के जाफरगंज निवासी अभिषेक सिंह को सजेती के रतनपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशाें ने ओवरटेक करके रोका और दो बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर सोने की चेन, पर्स, मोबाइल, कैश और बाइक लूटकर भाग निकले थे। पुलिस ने 16 जनवरी को खुलासा करते हुए सजेती के कोहरा गांव निवासी शातिर लुटेरे अर्पित सिंह, अज्यौरी सजेती निवासी रवि प्रजापति और टिंकवापुर सजेती निवासी अंश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें- कानपुर के फेथफुलगंज के शांति नगर में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी: एक की मौत की सूचना...पुलिस मौके पर