Kanpur में लोगों को मिलेगा कूड़ा प्रबंधन का प्रशिक्षण, पहले चरण में 4.5 लाख घर चिह्नित, वार्डों में बनेंगी मोहल्ला समितियां
कानपुर, अमृत विचार। अब नगर निगम शहरवासियों को कूड़ा प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा। शहर में प्रथम चरण में 4.5 लाख घरों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग देने का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए मोहल्ला समिति बनेगी। मास्टर ट्रेनर भी तैनात किए जाएंगे। शासन के निर्देश पर नगर निगम ने नए सिरे से तैयारी शुरू की है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि प्रत्येक जोन से 10 मास्टर ट्रेनर्स और प्रत्येक वार्ड से स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष का चयन कर बैचवार उन्हें चयनित एजेंसी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
नगर आयुक्त के अनुसार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षित जोन लेवल मास्टर ट्रेनर्स व एसवीपीएस के सदस्यों द्वारा रोस्टर बना कर हर वार्ड में सभी नागरिकों को एकत्रित कर सिटीजन लेड डिसेन्ट्रलाइज्ड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी देंगे। इसके लिये शहर के हर वार्ड में 250 घरों का चिह्नित कर ट्रेनिंग दी जाएगी। मोहल्ला समिति भी बनाई जाएंगी।
कूड़ा अलग-अलग करने के लिए घरों, स्कूलों और संस्थानों में कूड़ा प्रबंधन और कंपोस्टिंग के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिभागियों को फीडबैक फॉर्म वितरित किए जाएंगे, जिससे कि प्रशिक्षण सत्रों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सके। इसके अलावा मोहल्ला समितियों का भी गठन किया जाएगा। मोहल्ला समिति वार्ड में कूड़ा प्रबंधन का कार्य भी दखेंगी।
