Barabanki News : किराना व्यापारी से टप्पेबाजी करने के बाद पूरे किए महंगे शौक, इस तरह पकड़े गए दो सगे भाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सूरतगंज के एक किराना व्यापारी से रुपयों से भरा बैग चुराया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोटरसाइकिल, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किए हैं।

घटना 11 जनवरी 2025 की देर रात की है। सूरतगंज मेन मार्केट में किराना व्यापारी अवधेश कुमार निगम अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। अगले दिन मामले की रिपोर्ट थाना मोहम्मदपुरखाला में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मंगलवार को अहरी चौराहे से रिजवान और इरफान नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों मोहल्ला मनिहारन, सूरतगंज के रहने वाले हैं। आरोपियों से 20 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार, इरफान हैदराबाद में कार वाशिंग का काम करता था। उसने फोन पर अपने भाई रिजवान के साथ योजना बनाई। रिजवान ने कई दिनों तक व्यापारी की दुकान और उनके आने-जाने की रेकी की। वारदात के बाद चोरी के पैसों से आरोपियों ने दो मोबाइल खरीदे और 58 हजार रुपये इरफान के खाते में जमा किए। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल रिजवान ने 4 अगस्त 2024 को थाना रामनगर क्षेत्र से चोरी की थी।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : अटल की स्मृतियों को डिजिटल रूप में संजोएगी भाजपा, 31 जनवरी तक चलेगा अभियान

संबंधित समाचार