31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म देवा, शाहिद कपूर बोले- मैंने एक साल तक अपने किरदार को जिया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि उन्होंने फिल्म देवा में अपने किरदार को बहुत ही उत्सुकता के साथ एक साल तक जिया है। फिल्म देवा के प्रमोशन के लिए अपनी टीम के साथ राजधानी दिल्ली में पहुंचे शाहिद कपूर ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि फिल्म देवा में अपने नये किरदार और इसकी कहानी को देखकर उन्होंने इस फिल्म को चुना।

शाहिद कपूर ने कहा, फिल्म देवा में काम करना मेरे लिए एक उपलब्धि है,क्योंकि इस फिल्म की कहानी मुझे काफी अलग और रोचक लगी। शायद यह भी एक कारण है जिसके कारण मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कहा, लेकिन इस फिल्म को चुनने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि मुझे इस फिल्म में अपना किरदार काफी नया और अलग लगा। मैं अक्सर ऐसी ही फिल्में करना चाहता हूं जहां मेरा किरदार नया हो और मुझे अपने किरदार को निभाने में मज़ा आये। 

https://www.instagram.com/p/DFM8vJJND70/?img_index=1

शाहिद ने लोगों से फिल्म देखने का आग्रह भी किया और कहा, मैं अभी फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताऊंगा क्योंकि फिर फिल्म का मज़ा ही ख़त्म हो जाएगा इसलिए आप सभी 31 जनवरी को इस फिल्म को देखिये और खुद ही जानिये फिल्म देवा में नया क्या है। मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। फ़िल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

ये भी पढे़ं : Dhanush की फिल्म Tere Ishk Mein का नया टीजर रिलीज, देखें क्या बोली Kriti Sanon

 

संबंधित समाचार