बरेली: 30 लाख रुपये की चरस के साथ एसटीएफ ने पकड़ा तस्कर...महिला को देने वाला था सप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आरोपी बिहार से लाकर कई जिलों में करता था सप्लाई

बरेली, अमृत विचार। बिहार से स्मैक समेत अन्य मादक पदार्थों को लाकर कई जिलों में सप्लाई करने वाले आरोपी थाना रक्सोल पूर्वी चम्पारन बिहार निवासी अमित कुमार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.89 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। 

बरामद हुए चरस को सहारनपुर में एक महिला तस्कर को देने के लिए जा रहा था। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि आरोपी को लंबे समय से ट्रेस किया जा रहा था। उसे मंगलवार की देर रात थाना गलशहीद क्षेत्र के संभल बस अड्डे के पास फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मादक पदार्थों को बिहार निवासी मास्टर से लेकर आता है। जिसे कई जिलों में सप्लाई करता है। इस बार वह सहारनपुर निवासी रशीला को सप्लाई देने के लिए जा रहा था। जिससे इसे मोटा मुनाफा होता है। 

संबंधित समाचार