कानपुर में डिजिटल रेप का मामला आया सामने: KDMA स्कूल में म्यूजिक टीचर ने मासूम से की घिनौनी हरकत, पुलिस ने आरोपी काे किया गिरफ्तार
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। शास्त्री चौक बर्रा के पास स्थित लॉलीपाप्स केडीएमए स्कूल में म्यूजिक टीचर ने चार साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं। छात्रा ने परिजनों को बताया कि आरोपी टीचर स्कूल के वॉशरूम में ले गया और वहां पांच बार उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की।
दर्द होने पर पीड़िता ने घर में घटना की जानकारी मां को दी। आक्रोशित परिजन छात्रा को लेकर स्कूल पहुंचे, जहां उसने टीचर की ओर इशारा करके बताया। परिजनों ने जमकर हंगामा काटा इसके बाद गुजैनी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया।
नौबस्ता के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 4 वर्षीय बेटी बर्रा आठ शास्त्री चौक के पास स्थित लॉलीपाप्स केडीएमए स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को वह बेटी को नहला रहीं थीं।
इस दौरान उन्हें बेटी के निजी अंग में सूजन दिखाई दी। पूछने पर बेटी ने कुछ नहीं बताया सिर्फ दर्द होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने रोना शुरू कर दिया। कहा कि हम कुछ नहीं बता पाएंगे नहीं तो वह मार डालेंगे।
मां के अनुसार बेटी यह बताते-बताते जोर-जोर से रोने लगी। इसके बाद उन्होंने अपने पति को जानकारी दी। पिता को देखते ही बेटी दौड़कर उनके गले लगकर जोर-जोर से रोने लगी। फिर उसने म्यूजिक टीचर की हरकतों की जानकारी माता-पिता को दी।
वो दिखे तो उन्हें इशारा करके बता देना
बेटी ने कहा कि पापा स्कूल में वो हमे मार डालेंगे। इस पर पिता ने बेटी से कहा कि वह स्कूल में केवल उस व्यक्ति को पहचान कर इशारा कर दे। इसके बाद वह आगे की बात कर लेंगे। इस पर छात्रा ने वहां मौजूद म्यूजिक टीचर गोविंद नगर निवासी अनुपम पांडेय की ओर इशारा करके बता दिया।
हंगामा किया और पुलिस को दी सूचना
बेटी के बताने के बाद पिता ने स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर इस तरह की ओछी हरकतों पर सवाल खड़े कर दिए। अन्य बच्चों के परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी शिक्षक को पकड़कर गुजैनी थाने ले गए और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा। इस संबंध में केडीएमए की प्रिंसिपल प्रियंका सैजल को फोन मिलाने पर उनका नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताता रहा।
परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।- आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ