कानपुर में पाइप लाइन मरम्मत के लिए आज बदला रहेगा यातायात: यहां से छोटे और यहां से गुजरेंगे बड़े वाहन
कानपुर, अमृत विचार। जल निगम द्वारा रावतपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे जीटी रोड पर गंगा बैराज की मुख्य पेयजलपाइप लाइन में लीकेज को ठीक किया जाना है। इसके लिए यातायात पुलिस ने गुरुवार के लिए यातायात डायवर्जन किया है जो प्रात: 8 बजे से लागू होगा।
भारी वाहनों के लिए
रामादेवी व टाटमिल की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें जीटी रोड होते हुए रावतपुर, कल्याणपुर की ओर जाना है, वे जरीब चौकी चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे भारी वाहन जरीब चौकी चौराहा से बायें मुड़कर फजलगंज चौराहा, विजय नगर चौराहा, भाटिया तिराहा, पनकी मंदिर, आवास विकास नगर, नया शिवली रोड, कल्याणपुर क्रासिंग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
छोटे वाहनों के लिए
रामादेवी व टाटमिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जिन्हें जीटी रोड होते हुए रावतपुर, कल्याणपुर की ओर जाना है, वे गुटैया क्रासिंग से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे छोटे वाहन गुटैया क्रासिंग से बायें मुड़कर रेवमोती मॉल तिराहा, देवकी चौराहा, भदौरिया चौराहा, छपेड़ा पुलिया चौराहा, शारदा नगर क्रासिंग, यू टर्न, गीता नगर क्रासिंग, जीटी रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सलीम बिरयानी समेत तीन की जमानत मंजूर: 500 करोड़ की एपीफेनी कैंपस की जमीन कब्जाने में गए थे जेल
