Etawah: नामित डायरेक्टर के वोट देने पर सपा ने जताई आपत्ति, जिलाधिकारी से मिलकर दर्ज कराई शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। इटावा जिला सहकारी विकास संघ के चुनाव में शासन की ओर से नॉमित किए गए डायरेक्टर के अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग का मामला गुरुवार को सुबह से गर्माया रहा। समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना था कि नॉमित डायरेक्टर को मताधिकार नहीं होता है। इसके बावजूद उन्हें वोटिंग का अधिकार दिया जा रहा है। इसे लेकर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

समाजवादी पार्टी की ओर से सांसद जितेंद्र दोहरे, प्रदेश सचिव गोपाल यादव तथा सपा नेता उदयभान सिंह यादव ने दोपहर को कचहरी पहुंचकर जिला अधिकारी अवनीश राय से मुलाकात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। सपा नेताओं ने कहा कि निर्वाचन की जो नियमावली है, उसके मुताबिक नॉमित निदेशक को वोट देने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद नॉमित निदेशक को वोट डालने का आदेश दिया गया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी को आपत्ति है और यह कार्य नियमों के विरुद्ध है।

जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद सांसद जितेंद्र दोहरे ने बताया कि उन्होंने जिला अधिकारी को पूरी बात बताई है कि नॉमित डायरेक्टर को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है। इसके बावजूद सत्ता के दबाव में नॉमित निदेशक डायरेक्टर को वोटिंग का अधिकार दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव और उपचुनाव में सरकार की ओर से बेईमानी की जाती है, उन्होंने यह भी कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो धरना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Etawah में जिला सहकारी विकास संघ चुनाव: 36 सालों बाद हारी सपा, भाजपा के अभय सिंह सभापति निर्वाचित

 

संबंधित समाचार