ब्राजील लौटेंगे नेमार, अपने बचपन के क्लब सैंटोस से खेलेंगे...2026 विश्व कप से पहले अपने करियर को नई दिशा देना लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

साओ पाउलो। ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने पुष्टि की है कि वह अपने बचपन के क्लब सैंटोस के साथ एक अल्पकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे, क्योंकि उनका लक्ष्य 2026 विश्व कप से पहले अपने करियर को फिर से नई दिशा देना है। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को खुलासा किया कि वह साओ पाउलो स्थित क्लब में वापसी कर रहे हैं लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार उनका यह अनुबंध केवट 30 जून तक होगा। 

नेमार ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, केवल सैंटोस ही मुझे वह प्यार दे सकता है जो मुझे अगले कुछ वर्षों में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए चाहिए। आप सभी, चाहे आप किसी का भी समर्थन करते हों, अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।  सैंटोस ने भी नेमार के वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग किया। 

क्लब ने कहा,आपका घर आपका इंतजार कर रहा है। आपके प्रशंसक आपका इंतजार कर रहे हैं। नेमार लगभग 12 साल पहले सैंटोस छोड़कर बार्सिलोना से जुड़ गए थे। उनकी स्वदेश वापसी सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद हो रही है। उन्होंने सैंटोस की तरफ से 225 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 138 गोल किए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महिला को छेड़ना मनचले को पड़ा भारी, दिव्यांग पति ने सिखाया सबक...VIDEO वायरल‍

संबंधित समाचार