मुरादाबाद : महिला को छेड़ना मनचले को पड़ा भारी, दिव्यांग पति ने सिखाया सबक...VIDEO वायरल‍

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। दिव्यांग पति के साथ स्कूटी से जा रही महिला को शराब हट्टी के निकट युवक ने अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। इस पर महिला ने स्कूटी रुकवाई और अपने दिव्यांग पति की छड़ी (बैसाखी) लेकर जमकर धुनाई की। इतना ही नही, दिव्यांग पति ने भी युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए और आशिकी का भूत उतार दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायल हो रहा है।

 


गुरुवार की शाम पांच बजे नगर निवासी दिव्यांग पति अपनी पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर काशीपुर चुंगी के निकट से गुजर रहा था तो रास्ते में मौजूद शराब हड्डी के सामने एक युवक ने दिव्यांग संग महिला को देखकर अश्लील टिप्पणी के साथ ही अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इस पर महिला ने स्कूटी रुकवाई और छेड़छाड़ का विरोध करते हुए कई चप्पल जड़ दिए। इसी बीच, एकाएक युवक उसकी तरफ बढ़ने लगा। यह देखकर महिला ने अपने दिव्यांग पति की छड़ (बैसाखी) ली और युवक की सरेराह पिटाई कर दी । इसी दौरान दिव्यांग पति ने भी अपनी पत्नी का साथ दिया और छेड़छाड़ करने वाले को पकड़ा और तड़ातड़ कई थप्पड़ युवक के चेहरे पर जड़ दिए। इस दौरान, लोग जुट गए थे और किसी राहगीर ने मनचले की पिटाई की वीडियो बना लिया था और फिर इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्षेत्र का ही है मनचला
जिस मनचले का दिव्यांग और उसकी पत्नी से सबक सिखाया। असल में वह नगर के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है और प्रतिदिन शराब पीने के बाद सड़क किनारे खड़े होकर आती-जाती महिलाओं व युवतियो के साथ अश्लील हरकतें व छेड़खानी करता है । यह युवक कई बार पहले भी पीट चुका है। फिलहाल, दिव्यांग पति-पत्नी ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। इस दौरान दिव्यांग का कहना था कि उसने पत्नी से साथ फेरे ले लिए हैं । वह पत्नी की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है। कोई छेड़छाड़ करें, वह बर्दाश्त नहीं कर सकता।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश बेअसर, मनमानी करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर होगी सख्ती

 

संबंधित समाचार