गोंडा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, डीएम ने छात्राओं को बांटा हेलमेट

गोंडा, अमृत विचार: एक दिसंबर से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर गुरु नानक चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों, पुलिस कर्मियों व मौजूद अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही स्कूली छात्राओं को हेलमेट का वितरण किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। नियमों के पालन से ही दुर्घटना से बचा जा सकता है।
उन्होंने सभी को नियमों का पालन करने के साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर डीएम ने यातायात के पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने स्कूल की छात्राओं को भी हेलमेट प्रदान किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ सदर सौरभ वर्मा, यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवींद्र पांडेय, प्रो आरबी सिंह बघेल, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो, केमिस्ट एसोसिएशन के राकेश सिंह समेत यातायात विभाग के पुलिसकर्मी व स्कूल छात्राएं मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें- गोंडा: डंपर से टकराई कुंभ मेले से लौट रही पिकअप, एक श्रद्धालु की मौत,10 घायल