कासगंज: बारात का आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला
कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली ढोलना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग कन्या के विवाह किए जाने की जानकारी होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम सक्रिय हो गई। जहां कन्या के विवाह के लिए बारात का इंतजार हो रहा था, वहां पुलिस पहुंच गई और शादी को रुकवा दिया।
ढोलना क्षेत्र के गांव में नाबालिग कन्या का विवाह कराए जाने की जानकारी उपजिलाधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी को मिली और चाइल्ड हेल्पलाइन जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ यादव को मिली। जिस पर सक्रियता दिखाते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सौरभ यादव, प्रभारी एएचटी सरिता तोमर, सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंच गए। नाबालिग के परिजनों से उसकी आयु के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद बालिका के शैक्षणिक दस्तावेजों को मांगा गया और जांच के बाद पुष्टि हुई कि बालिका नाबालिग है। टीम के सदस्यों ने परिजन को बताया कि नाबालिग का विवाह नहीं कराया जा सकता है। टीम के द्वारा बालिका को वन स्टॉप सेंटर को भेज दिया। चाइल्ड हेल्प लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बालिका को वन स्टॉप सेंटर भेजा। वहां से उसे शनिवार की सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। जहां से जो भी निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बाइक सवार युवक की निजी बस से कुचलकर दर्दनाक मौत
