कासगंज: बाइक सवार युवक की निजी बस से कुचलकर दर्दनाक मौत
दिल्ली से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था युवक

कासगंज, अमृत विचार। सिढपुरा एटा मार्ग पर तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पटियाली थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद निवासी 19 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह जोकि दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह गुरुवार की सुबह दिल्ली से बाइक लेकर गांव आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक चांदपुर गांव के समीप पहुंची, तभी सिढपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से टक्कर मार दिया। जिससे बस का टायर उसके ऊपर से निकल गया। रविंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। वह भी पहुंच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना को अंजाम देकर चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: ओटीपी साझा और अनचाहे लिंक पर क्लिक करने की गलती भूलकर भी न करें