पीलीभीत: कहीं कैनाइन डिस्टेंपर वायरस की चपेट में तो नहीं आ गया तेंदुआ, दुर्जनपुरकलां गांव के पास मिला था शव

पीलीभीत: कहीं कैनाइन डिस्टेंपर वायरस की चपेट में तो नहीं आ गया तेंदुआ, दुर्जनपुरकलां गांव के पास मिला था शव

पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर तहसील में मृत मिले तेंदुआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेजा गया है। वन अफसर तेंदुआ की मौत कई अन्य कारणों के अलावा कैनाइन डिस्टेंपर वायरस से होने की भी आशंका जता रहे हैं। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही तेंदुआ की मौत की वजह का पता चल सकेगा।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव दुर्जनपुरकलां के समीप शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ का शव पड़ा मिला था। तेंदुआ का शव मिलने की जानकारी मिलते ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी वीएस रावत भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सूचना मिलने के टाइगर रिजर्व डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचे। चूंकि यह क्षेत्र शाहजहांपुर वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। ऐसे में खुटार रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। जांच पड़ताल के दौरान तेंदुआ के शरीर पर कोई आदि के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में वन अफसर तेंदुआ की मौत किसी बीमारी या फिर कैनाइन डिस्टेंपर वायरस की चपेट में आने की आशंका जता रहे हैं।

कैंनाइन डिस्टेंपर वायरस के संक्रमण की आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि तेंदुआ पिछले लंबे अरसे से रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा था। रिहायशी इलाकों में लंबे वक्त तक रहने के दौरान तेंदुआ कहीं न कहीं कुत्तों के संपर्क में भी आया होगा। वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक रिहायशी इलाकों में मूवमेंट करने वाले बाघ या तेंदुआ अकसर कुत्तों का भी शिकार कर लेते हैं और यदि कुत्ता संक्रमित हुआ तो बाघ कैनाइन डिस्टेंपर वायरस की चपेट में आ सकता है। यह बीमारी रिहायशी इलाके में ही घूमने वाले बाघ-तेंदुआ में ही पाई जाती है। फिलहाल अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

जानकारी मिलने पर मौके पर गया था, लेकिन घटनास्थल खुटार रेंज के अंतर्गत आता है। खुटार रेंज के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तेंदुआ के शरीर पर कोई बाहरी निशान नहीं पाया गया है। ऐसे में उसकी बीमारी होने या फिर कैनाइन डिस्टेंपर की चपेट में होने की भी आशंका है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। -मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व।

ताजा समाचार

जल्द रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर, 'कन्नप्पा' से सामने आया अक्षय कुमार का लुक 
Lucknow University से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग करने का सुनहेरा मौका, कोर्सेस में शुरू एडमिशन, लिंक पर क्लिक कर Direct करें अप्लाई 
बदायूं: खेतों में सूअर और गोवंश कर रहे मक्के की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में भय
RJD सांसद ने राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, वित्त विभाग में अनियमितताओं का लगाया आरोप
Sambhal : फर्जी दस्तावेज से ट्रैक्टर बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 22 ट्रैक्टर बरामद
Stock Market: बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, पांच दिनों की गिरावट थमी