Kanpur: केएफसीएल में गैस आपूर्ति चालू, इतने दिन बाद उत्पादन होगा शुरू... श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान
विशेष संवाददाता, कानपुर। पनकी औद्योगिक क्षेत्र के केएफसीएल कारखाने में बंदी के बादल छंटने लगे हैं। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने प्लांट को गैस आपूर्ति बहाल कर दी है। तीन दिन बाद उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। यहां खाद उत्पादन का प्लांट नेचुरल गैस से संचालित किया जाता है। यह कारखाना जेपी ग्रुप संचालित करता है। बीते कोई पांच महीने से प्लांट को गैस आपूर्ति ठप थी। बताया जाता है कि गेल का भुगतान रुका हुआ था। केएफसीएल के अधिकारी का कहना था कि खाद पर सब्सिडी न मिलने से भुगतान का संकट आया था जो अब हल हो गया है।
केएफसीएल के निदेशक मेजर जनरल (रि) विनोद कुमार से कई प्रयास करने के बाद भी बात नहीं हो सकी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गैस आपूर्ति चालू किए जाने की जानकारी दी। बताया जाता है कि श्रमिकों को सूचित करके बुला लिया गया था। इसका नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था। कारखाना चालू होने की खबर से श्रमिकों में खुशी है। केएफसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि बजट 2025-26 पास होने के बाद सब्सिडी रिलीज होने के साथ ही गेल को गैस आपूर्ति मद में बकाया पिछला भुगतान कर दिया जाएगा। गेल का करीब 305 करोड़ रुपया से भी ज्यादा केएफसीएल पर बकाया है। बीती 18 दिसंबर से कारखाने में उत्पादन ठप है।
सूत्रों के अनुसार केएफसीएल के एक बड़े अधिकारी की गेल आला अधिकारियों से वार्ता के बाद उत्पादन फिर से शुरू होने की संभावना प्रकाश में आयी है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार को 700 करोड़ रुपये सब्सिडी केएफसीएल को देनी है। कारखाने में लगभग 2200 मीट्रिक टन रोज खाद (डाई अमोनिया फॉस्फेट) उत्पादन होता है। यहां से यूरिया खाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा भेजी जाती थी। रोजाना 22 सौ टन उत्पादन होता था।
