Kanpur मंडल में खुलेंगे कैंसर केयर सेंटर, मरीजों को मिलेगा लाभ, इलाज व जांच के लिए नहीं होंगे परेशान

कानपुर, अमृत विचार। कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने बजट में कैंसर ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए केयर सेंटर खोलने की घोषणा की है, ताकि कैंसर के मरीजों को इलाज व जांच के लिए परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही कैंसर की दवाएं भी सस्ती करने की घोषणा की गई है।
कैंसर के मरीजों के लिए प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा संस्थान रावतपुर स्थित जेके कैंसर संस्थान है। यहां पर प्रतिदिन 200 से 250 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह बजट कैंसर मरीजों के लिए राहत पहुंचाने वाला साबित होगा। क्योंकि मंडल के सभी जिलों में कैंसर केयर सेंटर तीन साल में स्थापित किए जाएंगे। सभी जिलों में यह सेंटर स्थापित होने से कैंसर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
इस पहल का उद्देश्य रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार को सहज और आसान बनाना है। इससे न सिर्फ कैंसर का समय रहते निदान आसान होगा। बल्कि साथ ही समय पर इलाज शुरू होने से मरीजों की जान बचने की संभावना भी बढ़ जाएंगी। हर जिले में कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित होने से बड़े शहरों की लंबी व महंगी यात्राओं पर होने वाले खर्च से भी मरीज व तीमारदारों को राहत मिलेगी। इसके अलावा कैंसर की 36 दवाएं भी सस्ती होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
राम उजागर सिंह ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित थे, जिनकी दवा लंबी चलने के साथ महंगी होती है। बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती होने से काफी लाभ मिलेगा। प्रतिमाह हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। क्योंकि कैंसर से जंग जितने के लिए मरीजों का इलाज लंबा चलता है। दवा से जब कंट्रोल नहीं होता, तब सर्जरी ही आखिरी उम्मीद बचती है।
पूनम देवी ने बताया कि पति की कैंसर की वजह से मौत हो गई है। सरकार द्वारा जारी बजट में सभी जिलों में कैंसर केयर सेंटर खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी, इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सेंटर में स्क्रीनिंग से कैंसर की जल्द पहचान होने और समय पर इलाज मिलने से कैंसर मरीज की जान बच भी सकती है।