मुरादाबाद : जीवित को मृत दिखाकर बंद करा दी पेंशन, पांच माह से पेंशन को भटक रहीं निराश्रित महिलाएं
विभाग में जानकारी करने पर ग्राम पंचायत सचिवों की कारगुजारी खुली

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधवा पेंशन ले रही ठाकुरद्वारा और बिलारी की वृद्ध महिलाओं को छह महीने पहले हुए सत्यापन में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी रिपोर्ट में मृत घोषित कर दिया। पांच महीने से पेंशन के लिए चक्कर काट रही महिलाओं अब जाकर पता चला कि कागजों में उनकी मौत हो चुकी है। ऐसे चार मामले जानकारी में जा चुके हैं। वहीं अधिकारी लापरवाही करने वाले सचिवों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
तहसील व ब्लॉक ठाकुरद्वारा की रहने वाली नन्ही देवी पत्नी जयपाल अपने बेटे अतुल के साथ शनिवार को विकास भवन स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय पहुंची। नन्ही देवी को छह महीने से विधवा पेंशन नहीं मिल पा रही थी। विभाग के कर्मचारी भी पेंशन की जानकारी करने पर बैंक में आधार लिंक कराने की बात कहकर टरका देते थे। बेटे अतुल ने विभाग में जानकारी की और बैंक में आधार लिंक होने की बात बताई। जिसके बाद विभाग में पेंशन पटल देख रही महिला कर्मचारी ने बताया कि नन्ही देवी के सत्यापन के बाद उनके मृत होने की रिपोर्ट लगी है। जिसके बाद खुद ही विभाग के पोर्टल से पेंशन धारक की सूची से नाम हटा दिया गया है। वहीं बिलारी तहसील के नमैनी उदय्या की रहने वाली निराश्रित मीना सैनी के सत्यापन की रिपोर्ट में ग्राम पंचायत सचिव ने मीना के मृत होने की रिपोर्ट लगा दी। जिसके कारण मीना को पांच महीने से पेंशन नहीं मिली है। मीना के बेटा नहीं है एक बेटी थी, जिसकी शादी कर दी है। अब पेंशन से ही उसकी गुजरा चलता है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद पेंशन धारक की विभाग से खुद ही पेंशन आनी बंद हो जाती है। विभाग के कर्मचारियों ने पांच महीने से उन्हें सही जानकारी नहीं दी है। इसके लिए संबंधित पटल देख रहे कर्मचारी पर कार्य के प्रति लापरवाही करने के मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।