Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ को लेकर एक्शन में पुलिस, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नेपाल की शव यात्रा को बताया महाकुंभ की भगदड़ का वीडियो

लखनऊ,अमृत विचार: प्रयागराज में लगे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाह को इस तरह प्रस्तुत किया जा रहा है कि जैसे वह सच है। पोस्ट की जानकारी होने पर यूपी पुलिस ने फैक्ट चेक कराया तो फर्जी निकला। इसके बाद महाकुंभ पुलिस ने पोस्ट अपलोड करने वाले अकाउंट होल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुछ दिन पहले पहले महाकुंभ में भगदड़ मची थी। जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। उस भगदड़ के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा कि गया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। परिवार के लोग उनका शव पोस्टमार्टम हाउस से कंधे पर लेकर जा रहे हैं। वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हैं। जब इस वीडियो की हकीकत परखी गई तो गलत पाया गया। वीडियो एक वर्ष पूर्व नेपाल का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक नेपाल की घटना से संबंधित वीडियो भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कुंभ मेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना सत्यापित किए सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें।

यह भी पढ़ेः लखनऊः फिर चलेगा बुलडोजर, लाखों-करोड़ों में खरीदें फ्लैट, दुकानें, अब टूटेंगे

संबंधित समाचार