Bareilly: दबंगों ने चौकीदार को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली अमृत विचार। दबंगों ने चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी।, पिटाई की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी का है। चौकीदार के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

तमाशबीन बने रहे स्थानीय लोग
दरअसल थाना इज्जतनगर क्षेत्र फरीदापुर चौधरी में एक चौकीदार को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। घटना दोपहर को बताई जा रही है, जब एक चौकीदार से कुछ लोगों से बहसबाजी हुई। मामला बढ़ने पर दबंगों ने चौकीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। चौकीदार को दबंग मारते जा रहे थे, लेकिन पास मे खड़े लोग कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किसी ने सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सीसीटीवी से होगी आरोपियों की पहचान
दबंग चौकीदार के साथ मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से दबंगों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA ने 154 आवासीय भूखंडों का किया आवंटन, 103 करोड़ की हुई आय

संबंधित समाचार