Bareilly: BDA ने 154 आवासीय भूखंडों का किया आवंटन, 103 करोड़ की हुई आय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: वसंत पंचमी पर बरेली विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन में रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के भूखंडों का आवंटन ड्रा लाटरी के जरिए हुआ। इससे बीडीए को करीब 103 करोड़ की आय हुई।

154 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया गया। सचिव योगेन्द्र कुमार, गौतम सिंह, शिवधनी सिंह यादव, एपीएन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पांचाल संग्रहालय में लगेगा एंट्री शुल्क, जानें कितने रुपये देने होंगे?

संबंधित समाचार