ICC Champions Trophy 2025 Tickets : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के टिकट की बिक्री शुरू, जानें कितनी होगी कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू होगी। 

टिकट शाम साढ़े पांच बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है। आईसीसी ने कहा, नौ मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी। 

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का टिकट 620 रुपये में 
पाकिस्तान में होने वाले मैचों का सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है, जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत पाकिस्तान में सभी मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे, जबकि पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है। यह मुकाबला रावलपिंडी में होना है।

ये भी पढे़ं : IND vs ENG : अभिषेक शर्मा ने सीनियर साथियों को दिया अपने शानदार शतक का श्रेय, बोले-इससे बेहतर कोई एहसास नहीं

संबंधित समाचार