भाजपा नेता का कथित ऑडियो वायरल, अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता और पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) को गाली देने से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।

अयोध्या ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ इनायत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि 5 फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए यह उनसे जुड़ा पुराना और फर्जी ऑडियो वायरल किया जा रहा है। इस ऑडियो में कथित तौर पर शिवेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर अंकुर सिंह के बीच हुई बातचीत को सुनाया जा रहा है जिसमें खब्बू के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया है।

शिवेंद्र सिंह का कहना है कि वह स्वयं राजपूत क्षत्रिय हैं और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, बताया कि उनकी मां वर्तमान में पूराबाजार की ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि खब्बू तिवारी पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के प्रभावशाली नेता भी हैं, जिनका सभी वर्गों पर विशेष प्रभाव है। उनका आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने एक षड्यंत्र के तहत चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह फर्जी ऑडियो वायरल किया है।

ये भी पढ़ें- Milkipur by-election: मिल्कीपुर में बोले अखिलेश यादव- लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं....

संबंधित समाचार