लखीमपुर खीरी: तीन दिन पहले घर से गायब महिला का गन्ने के खेत में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संसारपुर, अमृत विचार। थाना मैलानी की पुलिस चौकी संसारपुर क्षेत्र के किशुनपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एक नव विवाहिता का शव गन्ने के खेत में पड़ा देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर मृतका के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। उसके शव पर चोटों के निशान भी देखे गए हैं।
  
मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी इब्राहिम पुत्र जाकिर ने इसी गांव के निवासी रफीक की पुत्री हसीना से आठ माह पूर्व अपनी पहली पत्नी की सहमति से कोर्ट मैरिज के बाद निकाह किया था। इब्राहिम की पहली पत्नी दिल्ली मे अपने दो पुत्र, एक पुत्री के साथ काम कर वहीं किराए के मकान में रहकर गुजारा कर रही हैं। मृतका के पति ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी के परिजनों की असहमति के कारण उसका उनके घर पर आना-जाना और बोलचाल तक बंद है। 31 जनवरी को वह काम करने बाहर गया हुआ था। उसी दिन उसके ससुर रफीक पुत्र अमजद अली की गांव के ही मोवीन पुत्र नईम व इसके परिजनों के साथ मारपीट हो गयी थी। देर शाम उसके घर पहुंचने पर उसकी पत्नी ने पिता रफीक की हुई लड़ाई झगड़े में मदद किये जाने की बात करते हुए विपक्षियों के घर चलने की जिद करने लगी, लेकिन उसके मायकों वालों से कोई वास्ता न होने के कारण लड़ाई झगड़े में हम लोगों के न पड़ने की बात को कहकर उसे शांत करवा दिया और दोनो लोग खाना खाकर अलग-अलग कमरे सो गये। सुबह करीब पांच बजे जब वह उठा तो उसने देखा कि उसके घर का मेन दरवाजा खुला हुआ था। घर में चोरी की आशंका को लेकर वह अपनी पत्नी के कमरे में गया। तब उसने देखा कि वह भी वहां मौजूद नहीं है। उसने अपनी ससुराल व पूरे गांव मे उसकी तलाश की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। फिर उसने संसारपुर पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी की खोज करने की गुहार लगायी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेतों की ओर गए। तभी उनकी नजर गांव के दक्षिण गन्ने के खेत में पड़े एक महिला के शव पर पड़ी। शव को देख अचंभित हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मैलानी थाना पुलिस के साथ समाजसेवी शीबू खान, बजीर खान, अजीब खान, वसीर खान, लवी खान, शकील अहमद, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद सगीर, नईम, नसीम उर्फ सुक्खा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मैलानी इंस्पेक्टर राजेश सिंह का कहना है कि मृतका के पति की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 
परिजन व ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका
मृतका अपने मायके वालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट में पहले से विवाहित व्यक्ति से शादी कर उसी गांव में अपने पति के साथ रहने लगी थी, जिससे उसके परिजनों के साथ उसी मोहल्ले के लोगों के घर आना-जाना व बोलचाल तक बंद थी। सोमवार सुबह गन्ने के खेत मे मिले शव पर चोटों के निशान, होंठ कटी हुई तथा चेहरे पर चोटों के निशान को देखकर परिजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।

संबंधित समाचार