कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नवाब यादव ने वापस ली गैंगस्टर में जमानत याचिका: अब नये सिरे से दाखिल किया जाएगा प्रार्थना पत्र
पूर्व ब्लाक प्रमुख के अधिवक्ताओं ने नहीं की बहस

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की ओर से गैंगस्टर एक्ट में जमानत के लिये दाखिल प्रार्थना पत्र वापस ले लिया गया। अब नये सिरे से जमानत के लिये याचिका दाखिल की जायेगी। इससे पहले जमानत पर सुनवाई के लिये एक फरवरी की तारीख नियत की गयी थी, लेकिन आरोपी के अधिवक्ताओं ने न्यायालय से कुछ और समय की मांग की थी। इस पर तीन फरवरी की तारीख नियत की गयी थी।
बताते चलें कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह जेल में है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोलते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पॉक्सो एक्ट में 18 जनवरी को जमानत मिल चुकी है। गैंगस्टर में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर सुनवाई की लिये एक फरवरी की तारीख नियत की गयी थी।
इस दिन आरोपी के अधिवक्ताओं ने कुछ कागजात पूरे न हो पाने का हवाला देते हुये न्यायाधीश से कुछ और समय मांगा। इसका शासकीय अधिवक्ता सुधीर पांडे ने विरोध किया था। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी के वकीलों को अंतिम अवसर देते हुये तीन फरवरी की तारीख नियत कर दी।
सोमवार को आरोपी की ओर से विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट की अदालत में जमानत के लिये दाखिल की गयी अर्जी वापस ले ली गयी। उनके अधिवक्ताओं ने भी जमानत को लेकर कोई बहस नहीं की। शासकीय अधिवक्ता सुधीर पांडे ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर बल न दिये जाने के कारण पूर्व ब्लाक प्रमुख की जमानत अर्जी निरस्त कर दी गयी। उधर, जमानत अर्जी वापस लिये जाने की जानकारी हुयी तो समर्थकों में निराशा फैल गयी।
ये भी पढ़ें- Kanpur के विकास नगर में गरजा बुलडोजर, महापौर प्रमिला पांडेय ने सामने खड़े होकर तुड़वाए अतिक्रमण