UP Board Exam 2025: प्रैक्टिकल के लिये बनाए गए 460 परीक्षा केंद्र, 1 लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की प्रायोगात्मक परीक्षाएं नौ से 16 फरवरी के बीच होंगी। उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में प्रैक्टिकल के लिये 334 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जहां पर करीब 20 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इन केंद्रों की निगरानी राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से होगी। कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह को बनाया गया है। इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा के लिय परीक्षार्थियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं जिसके लिए जिले में 126 परीक्षा केन्द्रों पर 1.03 लाख छात्र परीक्षा देंगे।
पांच उड़ाका दल गठित
इस बार बोर्ड परीक्षाओं का ही नहीं बल्कि प्रायोगात्मक परीक्षा केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। प्रशासन की ओर से तहसील स्तर पर पांच सचल दल गठित किए हैं। इनमें सदर तहसील के एसडीएम सौरभ सिंह, मलिहाबाद के गुंजिता अग्रवाल, मोहनलालगंज के बृजेश कुमार वर्मा और सरोजनीनगर के सचिन कुमार वर्मा, बीकेटी के सतीश चंद्र त्रिपाठी को सचल दल का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ेः डिजिटली स्मार्ट बनेंगे नेशनल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स, 40 लाख खर्च कर बनाए गए एडवांस प्रैक्टिकल रूम्स
