Kanpur में कैबिनेट मंत्री बोले- दूसरी पार्टियों में निषाद नेता किराये के मकान में रह रहे... आरक्षण के मुद्दे पर घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज पहुंची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार न्याय रथ यात्रा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय निषाद ने कहा कि कानपुर और बुंदेलखंड के निषाद नेता दूसरी पार्टियों में किराए के मकान में रह रहे हैं। वो मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे को हल नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि वो डरते हैं कि निषाद पार्टी और डॉ संजय कहीं मछुआ समाज के आरक्षण का श्रेय ना ले लें। उन्होंने समाज के सभी नेताओं से कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सभी एकजुट और लामबंद होकर संघर्ष करें।

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा 68वें दिन जनपद कानपुर पहुची जहां भव्य स्वागत हुआ। डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में यात्रा सर्किट हाउस से शुरू होकर अस्पताल घाट, रानी घाट, बड़ी कर्बला, गंगा बैराज पहुंची। यहां महाराजा गुह्यराज निषाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ। इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा मछुआ समाज के एससी आरक्षण मुद्दे को जल्द से जल्द हल करवाने को लेकर निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पोर्टल पर अपडेट नहीं तो अफसरों का रुकेगा वेतन, सीएम डैश बोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार