बहराइच: महाकुंभ भगदड़ में घायलों और मृतकों की सूची सार्वजनिक करे सरकार, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले हुई भगदड़ में मरने वालों और घायल की सूची जारी करने समेत घटना की न्यायिक जांच को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। प्रयागराज कुंभ मेले में बीते सप्ताह भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

इसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा और शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल की अगुवाई में सभी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार पूर्ण रूप से नाकाम है।

cats

कहा कि हजारों लोग कुंभ मेले में परिवार से बिछड़ गए, लेकिन सरकार झूठ बोल रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमरनाथ शुक्ला ने कहा कि कुंभ मेले में शासन और प्रशासन ने मानवता को तार तार कर दिया है। सभी ने मौत और घायलों के आंकड़े सार्वजनिक करने और घटना की न्यायिक जांच करने की मांग की। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य पूजा भारती, कमला सोनी, इरम ठाकुर, मुकुंद जी शुक्ल, हमजा शाहिद, मुनऊ मिश्र, तारिक बेग,  अब्दुल मुईद चौधरी,  डॉ हलीम अहमद, जगदीश सिंह, मो फरीद, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, मो बशीर, हीरा लाल, इंद्र कुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में दर्दनाक हादसा: भाई के बारात जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

 

संबंधित समाचार