पीलीभीत: संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवती घायल, एक हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती गोली लगने से घायल हो गई। परिवार ने घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उसका ऑपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाली गई। इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है। हालांकि परिवार ने किसी तरह की तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

घटना सुनगढ़ी क्षेत्र में सोमवार रात हुई। यहां की रहने वाली एक युवती को उसके परिवार वाले देर रात मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।युवती के पैर में गोली लगी हुई थी। आनन-फानन में युवती को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। ऑपरेशन के बाद उसके पैर से गोली निकाली गई। उसके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवती के परिजन की ओर से कार्रवाई को तहरीर नहीं दी है। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात निकलकर आ रही है।  बताते हैं कि बरेली क्षेत्र का रहने वाला युवक युवती के घर पहुंचा था और उसी ने गोली चलाई। जिसमें युवती घायल हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी भागने लगा था, जिसे भीड़ ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करदिया। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। एक युवती के गोली लगी है। जिसका मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हुआ है। परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। प्रकरण की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शादी के चंद घंटे पहले दुल्हन फरार, काफी देर इंतजार के बाद लौटी बरात...

संबंधित समाचार