प्यार चढ़ा परवान...उन्नाव में एक साथ जी न सके तो विवाहित प्रेमी-युगल ने चुनी मौत: युवक एक बेटे का पिता, महिला तीन बच्चों की मां

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के सफीपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में युवक ने पेड़ पर फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी सूचना पर युवक की प्रेमिका भी फंदे से लटक गई। जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। दोनों की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं। 

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक ने बुधवार को गांव के बाहर लगे आम के पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। देखते ही देखते इसकी सूचना गांव में फैल गई। जानकारी होते ही गांव निवासी एक महिला ने भी अपने घर में फांसी लगा ली। कुछ ही देर में महिला द्वारा फांसी लगाने की खबर भी गांव में चर्चा का विषय बन गई। लोगों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। 

ग्रामीणों के अनुसार, युवक की दो साल पहले गांव की ही एक युवती से शादी हुई थी। उसके एक आठ माह का बेटा है। वहीं, महिला का पति विदेश में नौकरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामादेवी-गोल चौराहा एलिवेटेड कॉरिडोर का मांगा नक्शा: यह दो कॉरिडोर शहर के लिए वरदान...

संबंधित समाचार