कानपुर में रामादेवी-गोल चौराहा एलिवेटेड कॉरिडोर का मांगा नक्शा: यह दो कॉरिडोर शहर के लिए वरदान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गोल चौराहा रावतपुर से रामादेवी तक एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जीटी रोड सहित छावनी परिषद के अधीन आने वाले भाग का नक्शा मांगा है। अभी इस कॉरिडोर का डीपीआर तैयार नहीं है।

राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने 20 जनवरी 2025 को छावनी परिषद के चेयरमैन को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय मार्ग 91 के गोल चौराहा रावतपुर से रामादेवी तक एलिवेटेड कॉरिडोर के डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) गठन की कार्यवाही प्रगति पर है। जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए मार्ग के इस भाग पर पड़ने वाले गांवों के नक्शों की आवश्यकता होगी। इस खंड में छावनी भाग के नक्शे जिसमें जीटी रोड दर्ज हो, की आवश्यकता है। 

दो एलिवेटेड कॉरिडोर शहर के लिए वरदान   

- रामादेवी चौराहे पर 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में रामादेवी से गोल चौराहा तक कॉरिडोर बनने के बाद फर्रुखाबाद की ओर आने जाने वाला यातायात फ्लाईओवर से ही निकल जाएगा। कन्नौज की ओर के किसी शख्स को प्रयागराज जाना है तो इसी कॉरिडोर के माध्यम से ऊपर ही ऊपर निकल जाएगा। 

- जरीब चौकी से मंधना तक एक अतिरिक्त एलिवेटेड कॉरिडोर और बनाने का प्रस्ताव है, ऐसे में रामादेवी चौराहा से कॉरिडोर से आने वाला यातायात जरीब चौकी या गोल चौराहा के पास मंधना वाले कॉरीडोर पर आसानी से आ जाएगा और इस तरह जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- IGRS रैंकिंग में जिला चार अंक लुढ़का...जनसुनवाई रैंकिंग में Kanpur 53वें पायदान पर

संबंधित समाचार