कासगंज: राशन वितरण की आ गई तारीख, जानें एक कार्ड पर कितना मिलेगा चावल-बजारा और...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के खाद्यान वितरण की तारीख आ गई है। इस बार सात फरवरी से राशन वितरण किया जाएंगा। वितरण का यह सिलसिला 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान ई-पास मशीनें सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आवंटित खाद्यान्न का वितरण 7 से 25 फरवरी के मध्य किए जाने के निर्देश विभाग को मिले हैं। अंत्योदय राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम खाद्यान्न 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल व 5 किलो ग्राम बाजरा प्रति कार्ड वितरित किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न, 2 किलो 300 ग्राम गेहूं,700 ग्राम चावल व 2 किलो बाजरा का निशुल्क वितरित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि खाधान्न का वितरण प्रत्येक उचित दर दुकान पर नामित समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थित में किया जाएगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उक्त अवधि में नियमित दुकान खोलकर कार्डधारकों को नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहाकि अगर किसी कार्ड धारक को राशन कम देने की सूचना मिलती है, तो उस कोटेदार के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएंगी। कार्ड धारक दुकान से पूरा राशन प्राप्त करें, न मिलने पर वह शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: सोरों गेट बाजार में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान, समाधान की मांग

संबंधित समाचार