Kanpur: ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान पद की सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान...
कानपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य की खाली सीटों पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 8 फरवरी, मतदान 19 को व मतगणना 21 फरवरी को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन सुबह 10 से 4 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी को 10 से 3 बजे और इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटन 3 बजे से होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और मतगणना सुबह आठ बजे से होगी। नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर होगी। इस अवधि में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय पर काम होंगे।
इन विकास खंडों में उप चुनाव
विकास खंड ककवन में ककवन व कसिगवां, कल्याणपुर में रौतेपुर, घाटमपुर में स्योंदी ललईपुर, धरछछुवा, कोरिया और चौबेपुर में मरियानी, बिल्हौर में बकोठी, ऊधौ निवादा व निवादा शाह, बिधनू में कठारा, शिवराजपुर में नदीहा बुजुर्ग, सरसौल में महोली व महाराजपुर में ग्राम पंचायत सदस्य की सीटों पर उप चुनाव होगा। पतारा में ग्राम पंचायत रतनपुर में प्रधान पद पर उप चुनाव है।
