कानपुर के पनकी में झोपड़ी में लगी आग...मजदूर की जिंदा जलकर मौत, फायर बिग्रेड के पहुंचने तक पूरी तरह जल गया शव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बगल में स्थित पंचर की दुकान भी आग की चपेट में आने से हुई खाक

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में आग की चपेट में आने से झोपड़ी में सो रहा मजदूर अंदर फंसकर रह गया। साथ ही आग ने बगल में स्थित पंचर की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दंगल की गाड़ी ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पलिस ने लगभग पूरी तरह जल चुके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पनकी के रतनपुर जन्माष्टमी पार्क के बगल में झोपड़ी डालकर रह रहा दूधनाथ गुप्ता का 30 वर्षीय बेटा प्रदीप मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता था। मंगलवार देर रात प्रदीप झोपड़ी में सो रहा था। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई। 

देखते ही देखते विकराल हुई आग ने बगल में स्थित आशीष कुशवाहा की पंचर बनाने वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक शराब का लती था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़क का सर्वे करने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने किया विरोध

संबंधित समाचार