कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़क का सर्वे करने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के तहत घंटाघर से ग्रीनपार्क वाली सड़क मे मकानों व दुकानों की सीमा की जांच करने आई नगर निगम की टीम ने नापजोख की। घंटाघर से लेकर ग्रीनपार्क तक रोड में बाधा संपत्तियों की व्यापारियों ने विरोध किया।

नगर निगम के अधिशाषी अभियंता दिवाकर भास्कर व नानक चंद की टीम ने नापजोख की। नगर निगम के अधिकारियों ने नक्शा दिखाकर बताया कि सड़क के दोनों तरफ 12 -12 मीटर जगह लेनी हैं और 9 -9 मीटर मे सड़क व बाकी मे फुटपाथ व डिवाइडर बनेगा |

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने नगर निगम के अधिकारियों से घंटाघर से विजया बैंक चौराहा तक जगह कम होने से सडक की एक तरफ 12 मीटर की बजाय 9 मीटर सड़क बनाकर इस हिस्से में फुटपाथ न बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि घंटाघर का स्वरूप कतई न बदला जाय और वर्षों पुरानी मोती भवन बिल्डिंग व होटल की रजिस्ट्री हैं और नक़्शे के हिसाब से सही बनी हैं इसमें छेड़छाड़ न किया जाये।

इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद, अनुराग जायसवाल, सचिन त्रिवेदी, पवन गुप्ता, सुनील राठौर, सुरेन्द्र जायसवाल, अनुपम गुप्ता और कानपुर लोहा व्यापार समिति अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, नवीन शर्मा व असद इमरान आदि थे।

ये भी पढ़ें- KFCL बनाएगा चांद छाप नैनो यूरिया...Drone से होगा छिड़काव: JP ग्रुप करेगा 500 करोड़ रुपये निवेश, UP, बिहार और दिल्ली के किसानों को की जाएगी आपूर्ति

संबंधित समाचार