Barabanki News : कनाडा के सपने दिखाकर दो साल में ऐंठे 3.30 लाख रुपए, फिर नहीं दिया वीजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी गुरबिंदर सिंह ने अभय बाजपेयी के भाई अजय कुमार बाजपेयी से कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर करीब 3.30 लाख रुपए ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक आरोपी गुरबिंदर सिंह ने अगस्त 2020 से सितंबर 2022 के बीच अलग-अलग किश्तों में पीड़ित से पैसे लिए। पहले 1.29 लाख रुपए विभिन्न खातों में जमा कराए और बाद में करीब 2 लाख रुपए और वसूले। लेकिन वीजा के लिए बार-बार पूछने पर टालमटोल करता रहा।

पीड़ित द्वारा लगातार पैसों की मांग करने पर आरोपी ने प्रभावशाली लोगों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। नवंबर 2024 में स्थिति यहां तक पहुंच गई कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राहकों को लगाया चूना, लाखाें का किया गबन प्राथमिकी

संबंधित समाचार