अमरोहा : जमीन के लालच में भतीजे ने की थी चाचा की हत्या
पुलिस ने तालाब से कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा
सैदनगली/अमरोहा, अमृत विचार। गुमशुदगी की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। करीब डेढ़ साल पहले लापता हुए 62 वर्षीय किसान का कंकाल सूखे तालाब से बरामद हुआ है। पुलिस ने कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी भतीजे पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना थाना सैदनगली क्षेत्र की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले की सभी गुमशुदगी के मामलों की जांच के आदेश दिए थे। इस दौरान सैदनगली में भी जांच चल रही थी, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। क्षेत्र के गांव देहरा मिलक के 62 वर्षीय छोटे सिंह 17 जून 2023 को लापता हो गए थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मृतक की शादी नहीं हुई थी और उनके नाम पर गांव में लगभग दो बीघा जमीन थी। इसी जमीन को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हुआ था। छोटे सिंह के भाई सतपाल ने अपने बड़े भाई के बेटे सर्वेश पर हत्या की आशंका जताई थी। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की जांच के दौरान सर्वेश को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला। बुधवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के पास सूखे तालाब से कंकाल बरामद किया। मौके पर सीओ समेत पुलिस बल मौजूद था। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा के अनुसार बरामद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रॉपर्टी विवाद में हुई हत्या के मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सर्वेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें - Amroha : युवक ने पहले बनाया VIDEO, फिर ट्रेन से कटकर दी जान...कंपनी के अधिकारियों से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
