रामपुर : राणा शुगर मिल पर इनकम टैक्स का छापा, अधिकारियों में मची खलबली

रामपुर,अमृत विचार। पंजाब के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सांसद राणा गुरजीत सिंह की शाहबाद स्थित राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने गुरुवार की सुबह छापा मारा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अन्दर नहीं जाने दिया गया। टीम ने कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।
गुरुवार सुबह कई गाड़ियों में सवार होकर आई इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ करीमगंज स्थित राणा शुगर मिल पहुंची। टीम सुबह 6 बजे मिल परिसर में दाखिल हुई। इसके बाद मिल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। अधिकारियों की सभी गाड़ियां गेट के अंदर दाखिल हो गईं। छापे की कार्रवाई से मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फोर्स ने मिल प्रबंधन की गाड़ी को भी तलाशी लेने के बाद ही बाहर आने दिया। बताया जाता है कि अकाउंट विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्य ने बताया कि राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा है। कार्रवाई की जा रही है।
राणा पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और उद्योगपति हैं
राणा शुगर मिल के मालिक गुरजीत सिंह राणा पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और उद्योगपति हैं। वर्तमान में वह कपूरथला से विधायक हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब में डिस्टलरी और चीनी मिलों के मालिक राणा पंजाब के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें: रामपुर जिले में 852 स्थानों पर छापे, 60 घरों में बिजली चोरी पकड़ी