Fatehpur में तेज रफ्तार तीन कारें आपस में टकराई: तीन घायल, महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे थे श्रद्धालु...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 में गुरूवार की सुबह दिल्ली से प्रयागराज जा रही चार पहिया का टायर फट जाने से डिवाइडर से जा टकराई तभी पीछे से आ रही चार पहिया ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों वाहनों के चालकों समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये है। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी का चिकित्सीय उपचार के बाद कई सरकारी एंबुलेंस से घायलों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 

दिल्ली थाना न्यालवा मोहल्ला पीला गढी निवासी विक्की तीस अपनी 24 वर्षीय पत्नी कोमल 5 वर्षीय पुत्र युग व परिवार की नीरू पत्नी मुनीश कुमार 40, मधु पत्नी स्व0 बिन्दर 65, मायावती पत्नी स्व0 कृष्णपाल 75 राहुल चालक रियाज के साथ चार पहिया से प्रयागराज कुम्भ मेला जा रहे थे। गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे जैसे ही यह लोग सुल्ताननगर बाईपास एनएच 2 में पहुंचे तभी आगे जा रही चार पहिया वाहन का अगला पहिया फट जाने से डिवाईडर से जा टकरायी। 

तभी पीछे आ रही चार पहिया ने टक्कर मार दिया। दूसरी चार पहिया वाहन में सवार सुशीला पत्नी महेश कुमार 55, बबिता पत्नी विनोद कुमार 33, आकांक्षा पत्नी नरेन्द्र 33, महेश कुमार पुत्र  प्यारे लाल 57, कमलेश पुत्र मोहन निवासीगण नई दिल्ली पटेल नगर यह सभी प्रयागराज जा रहे थे। 

टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालको व सभी श्रद्धालु घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज बाद उन्हें कई सरकारी एंबुलेंस से कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

ये भी पढ़ें- फतेहपुर में बैट्री से लदे ट्रक में लगी आग: ड्राइवर ने रोकी गाड़ी, दिल्ली से उड़ीसा जा रहा था...

 

संबंधित समाचार