कानपुर से हैदराबाद की दोनों फ्लाइट फुल: इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी गदगद, अब कोलकाता के लिए उड़ान भरने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से हैदराबाद के लिए बुधवार को एक और उड़ान शुरु हो गयी। एक विमान हैदराबाद के लिए पहले से ही उड़ान भर रहा है। दोनों फ्लाइट में यात्रियों की भरपूर संख्या देख इंडिगो एयरलाइंस से अधिकारी गदगद रहे। एयरलाइंस अब दिल्ली से कानपुर होते हुए कोलकाता के लिए उड़ान की तैयारी कर रहा है। 

कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले 186 सीटर में 141 यात्रियों ने हेदराबाद के लिए उड़ान भरी। सप्ताह के चार दिन उड़ान भरने वाले हैदराबाद के 186 सीट वाला विमान भी यात्रियों से फुल रहा। 

अब कानपुर से हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट, मुंबई के लिए प्रतिदिन एक, बंगलुरु के लिए सप्ताह में तीन, दिल्ली के प्रतिदिन फ्लाइट हैं। इस संबंध में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर सैयद का कहना है कि हैदराबाद की दोनों फ्लाइट फुल रहीं। कोलकाता के लिए भी फ्लाइट पाइप लाइन में है, जल्द ही कोलकाता की फ्लाइट शुरु होगी।

ये भी पढ़ें- CID में हूं...तुम्हारा नंबर सर्विलांस पर लगा है, तलाश की जा रही: कानपुर में युवक के पास आया धमकी भरा फोन...

संबंधित समाचार