CID में हूं...तुम्हारा नंबर सर्विलांस पर लगा है, तलाश की जा रही: कानपुर में युवक के पास आया धमकी भरा फोन...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में एक पीड़ित को फोन करके ठग बोला कि मैं सीआईडी से बोल रहा हूं। तुम्हारा नंबर सर्विलांस पर लगा है, तुम्हारी तलाश की जा रही है। इसके बाद धमकी भरी बातें कीं। संजय नगर नौबस्ता निवासी सोमप्रताप द्विवेदी उर्फ सोभा डंडी स्वामी के अनुसार 21 दिसंबर 2024 को रात करीब 9.30 बजे एक फोन आया। फोन उठाने पर सामने वाला बोला कि तुम्हारा नंबर सर्विलांस पर लगा है। 

उन्होंने कहा कि लगा रहने दो। इस पर वह गालीगलौज करते हुए बोला कि तुम्हारे ऊपर इतने पटे चलेंगे मैं सीआईडी में हूं। तुम कहीं भी छिपो मैं तुम्हारी तलाश कर लूंगा। इस पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सरकार होने की बात कही। आरोप है, कि इसके बाद भी आरोपी गालीगलौज करते हुए फंसाने की धमकी देने लगा और फोन काट दिया। पीड़ित के अनुसार 25 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे दवा लेकर घर आ रहे थे। 

हमीरपुर रोड के पास पंकज द्विवेदी व दिनेश द्विवेदी निवासी हाथी गांव महराजपुर नशे की हालत में खड़े थे। आरोप है कि गाली देते हुए स्कूटी रोक ली। पंकज ने कट्टा सीने पर लगाते हुए कहा कि तुम हाथीगांव की पैतृक जमीन लेने का प्रयास करना नहीं वर्ना तुम्हारी जान नहीं बचेगी। इस संबंध में नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल नंबर धारक नाम पता अज्ञात, पंकज द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के बर्रा में घर में घुस युवती को फूंकने का प्रयास, चाकू से हमला किया: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

संबंधित समाचार