मुरादाबाद : रामगंगा पुल पर चंडीगढ़ निवासी का उचक्कों ने उड़ाया पर्स, सामने आई प्रशासन की बदइंतजामी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। बंद किए गए रामगंगा पुल पर प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी सामने आई है। रामगंगा पुल पर पैदल सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। गुरुवार को पुल की बैरिकेडिंग पर करते समय चंडीगढ़ निवासी आरके शर्मा का उचक्कों ने उनकी जेब में रखा पर्स उड़ाया लिया। आरके शर्मा को दिल्ली से व्यवसाय के सिलसिले में बाजपुर जाना था, इसके लिए वह रामगंगा पुल पैदल पार कर रहे थे।

आरके शर्मा ने बताया उनके पास में 6 हजार रुपये और जरूरी कागजात रखे थे। खास बात यह है...पुल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगाई गई ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस के सिपाही भी पुल के आसपास व दूर तक कहीं दिखाई नहीं दिए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रामगंगा पुल बंद होने के चलते जामा मस्जिद पुल पर बढ़ता जा रहा ट्रैफिक का दबाव, एसएसपी से संभाली कमान

संबंधित समाचार